Story Transcript
कें द्रीय विद्यालय कठु आ ज व् क
ई पत्रिका
सत्र २०२१ -२०२२
प्राचार्य संदेश
बच्चे उर्वर भूमि पर लहलहाती फसलों के सदृश हैं , जिस पर किसी भी राष्ट्र की आधारशिला निर्धारित होती है । राष्ट्र के भविष्य की बुनियाद बच्चे होते हैं , ये उस राष्ट्र रूपी वृक्ष की जड़ें हैं जो नई पीढ़ी को कार्य , आराधना तथा विद्वता के फल प्रदान करता है । इन बच्चों को भविष्य की लंबी राह तय करनी है तथा राष्ट्र को सफलता के मार्ग पर ले जाना है ।
मैं विद्यालय पत्रिका के लिए अपने शब्दों को कलमबद्ध करने के लिए अभिभूत हूं । विद्यालय पत्रिका का प्रकाशन हर्ष एवं गर्व का विषय है । यह विद्यालय का दर्पण होती है , वर्षभर की समस्त गतिविधियां ,विद्यालय द्वारा की गई उन्नति तथा विद्यार्थियों की उपलब्धियों के साथ उनकी सृजनात्मकता की झलक इसमें दिखाई देती है । भावी साहित्यकारों के नवांकु र विद्यालय पत्रिका में गर्वोन्मत होते , लहलहाते दिखाई देते हैं । विद्यालय पत्रिका हमेशा से नवोदित रचनाकारों के लिए एक सशक्त मंच बनी है । यह पत्रिका बालमन की काल्पनिक शक्ति एवं विचाराभिव्यक्ति को लिपिबद्ध रूप में चिरसंचित करने का सशक्त माध्यम है । मैं अपेक्षा करता हूं कि यह पत्रिका अधिक से अधिक बच्चों के अंदर छिपे रचनात्मक कौशल का विकास करेगी। किसी भी पत्रिका में पहली बार नाम छपना एक सुखद अनुभूति होती है । अतः मैं उन सभी विद्यार्थियों को बधाई देता हूं , जिनकी रचनाएं इस पत्रिका में छप रही हैं ।
सत्र 2020- 21 हेतु विद्यालय पत्रिका का प्रकाशन विशिष्ट महत्त्व रखता है । यह शैक्षणिक वर्ष अन्य वर्षों से सर्वथा भिन्न एवं चुनौतीपूर्ण रहा है , ऐसे समय में जब विद्यार्थी वर्ग अपने घर तक ही सीमित था , उनकी सृजनात्मकता , कल्पनाशीलता , मौलिकता एवं विचारवल्लरी को पुष्पित, पल्लवित एवं परिवर्धित करने हेतु यह प्रयास सर्वप्रकारेण सराहनीय है ।
विद्यार्थी वर्ग , संपादक मंडली एवं शिक्षकगण को इस अप्रतिम एवं परिश्रम संचित कार्य की सफलता हेतु हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं देता हूं । इस पुनीत कार्य के उत्तरोत्तर परिवर्धन की कामना करता हूं ।
कर्मचारियों की सूची
पीजीटी
1.शालिनी काजोत्रा 2.संगीता त्रिपाठी 3. कु लदीप कु मार 4.पवन कु मार 5.तनूजा शर्मा
टीजीटी
1.राके श कु मार 2.अजय शर्मा 3.शालिनी त्यागी
प्राथमिक शिक्षक 1.सुभाश चंदर 2.रश्मि चौहान 3.अनशिता 4.पूजा दहिया 5.मोनिका कु मारी
कार्याल्य कर्मचारी 1.श्री हीरानंद 2.श्रीमती सीमा देवी 3. श्री बिशन दास 4. श्री जगदीश
आजादी का अमृत महोत्सव गतिविधियां इस उपलक्ष्य में निम्नलिखित गतिविधियां आयोजित की गई थीं :15.8.21 के दिन आज़ादी की ७५वी वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर को एवं स्कू ल भवन को जगमगाती रोशनी के साथ सुसज्जित किया गया । पूरे परिसर को जहां भी संभव हो सका , कागज़ी झंडो व् बैनरों से सजाया गया । नियमित रूप से इन गतिविधियों की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में प्रातः काल से ही दे शभक्ति के गीतों एवं विद्यालय गीत के साथ हुई।
ऑनलाइन प्रार्थना सभा प्रत्येक कक्षा में आयोजित सुबह की सभा में कई गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ में विशेष प्रस्तुतियां दी गयीं। वर्ष 1947 में स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए किये गए प्रयास एवं दी गयी कु र्बानियों के बारे में सभी को बताने के लिए, छात्र अद्भुत जानकारी साझा करने के लिए बहुत उत्सुक रहे।
छात्रों द्वारा निम्नलिखित गतिविधियाँ की गई हैं: • स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन/भूमिका, ऐतिहासिक घटनाओं, स्वतंत्रता विषयों पर रोल प्ले / डायलॉग डिलीवरी • दे शभक्ति जैसे विषयों पर कविता पाठ • दे शभक्ति के गीत • पोस्टर प्रतियोगिता - दांडी मार्च • पोस्टर प्रतियोगिता -स्वतंत्रता सेनानी
सम्पादकीय
विद्यार्थियों को साहित्यिक ज्ञान भी अनिवार्य है। इससे बच्चों में शब्द शक्ति और नव सृजन की कला को बढ़ावा मिलता है। विद्यालय की पत्रिका इस क्षेत्र में सबसे उपयुक्त प्रयास है। इसका निरंतर बने रहना जरूरी है। , बच्चों ने उनकी रुचि के अनुसार लेखन कार्य विद्यालय पत्रिका हेतु प्रदान किए है। इससे उनमें लेखन की प्रतिभा का विकास होता है।विद्यालय के प्रतिभावान और विद्वान शिक्षक और शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन ने बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को बखूबी निखारा है जिस हेतु वे साधुवाद के पात्र हैं।विद्यालय पत्रिका आपको अच्छी लगेगी और आपके सहयोग और मार्गदशन की प्रतिक्षा में पत्रिका आप सभी को प्रेषित और समर्पित। अनुभूति सोनकर पुस्तकल्य अध्यक्ष
महात्मा गांधीजी की 150वीं जयंती समारोह उपरोक्त विषय पर वर्ष भर अनेक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। जिनमें निम्लिखित गतिविधियां शामिल की गयीं :स्किट अधिनियमन कविता पाठ प्रतियोगिताएं प्रातःकालीन सभा के दौरान भाषण निबंध लेखन स्लोगन और पोस्टर लेखन प्रतियोगिता स्वच्छता अभियान परिसर के आसपास प्लॉगिंग दौड़ वृक्षारोपण
एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत करवाई गई विविध गतिविधियां: शपथ वा क्य अ नु वा द सा थी रा ज्य की भा षा में । सां स्कृ ति क का र्य क्र म का आ यो ज न व र्चु अ ल मी टिं ग प र सा थी रा ज्य के स्कू ल के सा थ ।
श् या म प ट्ट प्र द र्श न । प्र श्नो त री । सा थी रा ज्य के ता जा स मा चा र । ए क ल गा य न प्र ति यो गि ता ।
अकिर्तित नायक
युवा सांसद प्रतियोगिता युवा सांसद प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय में सत्र 2021-22 के दौरान किया गया। बहस का विषय: कोविड काल के दौरान सरकार की भूमिका। निम्नलिखित विधार्थियों ने इस युवा सांसद में भाग लिया। सरकार के पक्ष में भारगवी आयुषिका अनीश भारद्वाज सिद्धार्थ उदय भगत
विपक्ष में वरुण विवेक समीक्षा मान्या दिया
राष्ट्रीय कै डेट कोर ( एन सी सी ) के न्द्रीय विद्यालय कठु आ (जम्मू-कश्मीर) ने विद्यालय में एनसीसी प्राप्त करके अपने ताज में एक और पंख जोड़ा है। हमारे प्रयासों से अब हम राष्ट्रीय कै डेट कोर का हिस्सा हैं और हमें चौथे जम्मू और कश्मीर बटालियन एनसीसी जम्मू द्वारा जूनियर डिवीजन (कक्षा 8 वीं से 10 वीं) की 50 रिक्तियां आवंटित की गई हैं। 50 आवंटित रिक्तियों में से, हमने पहले वर्ष के लिए अपने 28 कै डेटों को नामांकित किया है (कक्षा आठवीं से 12 कै डेट और नौवीं कक्षा से 16 कै डेट)। दूसरे वर्ष का नामांकन जारी है / विद्यालय में एनसीसी की देखरेख के लिए श्री पवन कु मार (पीजीटी भौतिकी) को एनसीसी का के यर टेकर अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री पवन कु मार ने एनसीसी कै म्पिंग ग्राउंड नगरोटा में एनसीसी में नवगठित संस्थानों के के यर टेकर अधिकारियों के लिए 12 दिनों के उन्मुखीकरण पाठ्यक्रम में भाग लिया है।
एन सी सी मैदान का रख रखाव
प्राचार्य द्वारा एन सी सी की शुरुआत
प्राचार्य द्वारा एन सी सी की किताबों का वितरण
विद्यालय का एन सी सी बैनर
एन सी सी अधिकारी प्रशिक्षण का दृश्य
एन सी सी ड्रिल
स्काउट/गाइड के . वि. कठु आ
विद्यालय में कब मास्टर और फ्लॉक लीडर सहित स्काउट एंड गाइड आंदोलन से जुड़े 7 शिक्षक हैं। कब - 28 इस वर्ष निम्नलिखित गतिविधियां करवाई गईं। बुलबुल - 16 जनवरी - नैशनल यूथ दिवस:गन्णतन्त्र दिवस फरवरी - डेलोरड बैंगन पॉवैल का जन्मदिवस मार्च -अप्रैल - विद्यार्थियों का अलग-अलग हैड में पंजीकरण अप्रैल - पृथ्वी दिवस,विश्व स्वास्थ्य दिवस जून - विश्व प्रर्यावरण दिवस, अंतरराष्ट्रीय दिवस, धूम्रपान निषेध दिवस जुलाई - प्रवेश टेस्ट, विश्व जनसंख्या दिवस अगस्त - प्रथम सौपान टेस्ट,सद्भावना दिवस सितंबर - विश्व शांति दिवस, साक्षरता दिवस नवम्बर - झंडा दिवस/बीएस एंड जी स्थापना दिवस दिसंबर - के . वि. एस. स्थापना दिवस, विश्व एड् स दिवस
स्काउट - 21 गाइड - 38
कला विथिका
कला विथिका
ONLINE PEDAGOGY – INVOLVE STUDENTS By Ms. Sangeeta Tripathi, PGT English Learning and motivation go side by side. In online teaching and learning this motivation is required more on the part of teacher rather than learner because a 21st century student does not see technology as a separate or distinct way of learning. For him it is a part and parcel of his daily life. On the other hand, teachers or instructors, with no previous experience of teaching Online, have adopted themselves, though rapidly but with a struggle to retain the basic pedagogical principles intact. Change in strategy is being applied at each step like familiarising yourself with innovation in technology, use of devices, content presentation, live interaction, video chats, resource links, online assignments, etc.
As we all know that pedagogies are connected with students’ learning and outcomes, integrating e-learning into the pedagogical system has recently emerged as an important part not only for research but basic school education as well. My focus here is on secondary and senior secondary students and their participation in this whole new shift from offline to online. Here are some tips to involve students more and create an interest among them for reducing absentees and meaningful learning with proper and viable feedback. Let students speak or talk most in your class. Give them stimulants or prompts related to content or even a brainstorming session every other day will be helpful. Discussions and sharing responses. Giving more project based learning activities and allowing more autonomy over assignments. Students to have as much freedom as possible to experiment, research and pursue interest within our content area. As a teacher, my approach and methodology now remains focussed on learners’ participation and interaction which in turn is related to target based performance outcome and achievement of learning outcome.
आधुनिक शिक्षा का प्रारूप श्रीमती ज्योति देवी स्नातकोत्तर शिक्षिका हिन्दी गाँ धी जी का क थ न है – शि क्षा से मे रा अ भि प्रा य है , ब च्चे की स म्पू र्ण शा री रि क , मा न सि क ए वं अ ध् या त्मि क श क्ति यों का स र्वां गी ण वि का स | सा क्ष र ता शि क्षा का न तो आ र म्भ है , न ही अं त | अ र वि न्द लि ख ते हैं – शि क्षा का का र्य आ त्मा को वि क सि त क र ने में स हा य ता क र ना है | प्रा ची न का ल से ही भा र त वि श्व में शि क्षा का के न्द्र र हा है | भा र ती य ही न हीं अ पि तु वि दे शी भी भा र त में शि क्षा ग्र ह ण क र ने आ ते थे | क ई म हा न लो ग भा र त में शि क्षा ग्र ह ण क र ने आ ए थे , जो शि क्षा के स् त र का अ द्भुत उ दा ह र ण था | क श् मी र शै वि क शि क्षा का के न्द्र र हा है | य दि ह म औ र पी छे जा एँ तो ह म दे ख ते हैं कि भ ग वा न श्री रा म औ र श्री कृ ष्ण ने भी सा धा र ण ब च्चो की त र ह गु रु कु लों में शि क्षा ग्र ह ण की थी | सु धा मा व श्री कृ ष्ण की मि त्र ता भी स मा न शि क्षा प्र णा ली का उ दा ह र ण है | प्रा ची न का ल में भा र ती य स भ्य ता – सं स् कृ ति ए वं शि क्षा के लि ए भा र त को शि क्षा गु रु मा ना ग या है | धी रे धी रे शि क्षा स् त र में प रि व र्त न आ ने ल गे औ र गु रु कु लों का स्था न वि द्या ल यों ए वं वि श्व वि द्या ल यों ने ले लि या | शि क्षा का मू ल उ द्दे श् य रा ष्ट्र के बा ल - बा ला ओं को स् वा ब लं बी , ज्ञा न वा न , वि चा र शी ल , अ प ने पू र्व जों ए वं अ प नी सं स् कृ ति में श्र द्दा र ख ने वा ले प रि श्र मी , वी र , क र्म ठ औ र दे श भ क्त ब ना ना हो ता है | प र न्तु स म य स म य प र आ ए शि क्षा प्र णा ली के प रि व र्त नों से मु झे ऐ सा ल ग ता है कि ह म शि क्षा के मू ल उ द्दे श् य से भी भ ट क ग ए हैं | ज ब अं ग्रे ज़ भा र त आ ए तो उ न्हों ने ऐ सी शि क्षा प द्द ति दी जो उ न के अ नु रू प थी अ र्था त क्ल र्क ब ना ने की |
विद्यालयों में हिन्दी की तुलना में अंग्रेजी भाषा का साम्राज्य स्थापित हुआ | भारत स्वतंत्र हुआ , अपना संविधान बना | अपने राष्ट्र हितार्थ अनेक योजनायें सम्मिलित की परन्तु अफ़सोस विद्यालय स्तरीय शिक्षा पर कु छ विशेष सुधार न हो सका | पूर्व शिक्षा प्रणाली ही चल रही | आज के विद्यालय छात्रों को आजीविका का और पाठ्यक्रम की शिक्षा दे ते हैं | पाठ्यक्रम में छात्रों के मानसिक ,आध्यात्मिक और बोद्धिक विकास का कोई महत्व नहीं रह जाता | इसलिय वे न तो समाज सेवा की ओर ध्यान दे ते है और न ही आध्यात्म को किसी काम की वस्तु मानते है | वे पैसा कमाने की मशीन तो बन जाते हैं किन्तु अच्छे आदमी भी हो , इसकी कोई गारंटी नहीं | वर्तमान शिक्षा के वल बौद्धिक श्रम को ही महत्त्व दे ती है | इसमें परीक्षा इस बात की होती है कि कौन कितनी नयी सूचनाओं को एक साथ ढो सकता है, या जिसने तकनीक का अच्छा अभ्यास किया होगा,वही इस क्षेत्र में जीत जाता है | वे नौकरी में जाते ही पैसा कमाने की होड़ करने लगते हैं | सेवा , विकास, अच्छा इन्सान ,आत्मा का विकास आदि शब्द उन्हें व्यर्थ प्रतीत होने लगते हैं | इस शिक्षा की सबसे बड़ी बुराई यह है कि ये युवकों को साहब बनाती है , और युवतिओं को तितलियाँ |वर्तमान शिक्षा प्राप्त करके प्राय: प्रत्येक युवक –युवती के रहन –सहन ,खान –पान ,बोल –चाल में भारतीयता समाप्त हो जाती है | इस मनोवृति को एकदम बदल दे ने की आवश्यकता है , नहीं तो शिक्षा का लक्ष्य ही समाप्त हो जायेगा | आज के विद्यालय छात्रों को आजीविका का और पाठ्यक्रम की शिक्षा दे ते हैं | पाठ्यक्रम में छात्रों के मानसिक ,आध्यात्मिक और बोद्धिक विकास का कोई महत्व नहीं रह जाता | इसलिय वे न तो समाज सेवा की एयर ध्यान दे ते है और न ही आध्यात्म को किसी कम की बस्तु मानते है | वे पैसा कमाने की मशीन तो बन जाते है किन्तु अच्छे आदमी भी हो ,इसकी कोई गारंटी नहीं | बर्तमान शिक्षा के वल बोद्धिक श्रम को ही महत्त्व दे ती है | मेरे मतानुसार शिक्षा में नामात्र सुधार हुआ है | गुरु – शिष्य के बीच मान – सम्मान बहुत कम बचा हुआ है | कही पर गुरु की शर्मनाक घटना से या फिर शिष्य की शर्मनाक घटना से गर्द न झुक जाती है | आज की शिक्षा प्राप्त करना माता पिता की इच्छा पूर्ति करना मात्र है | बच्चे की इच्छा डाक्टर बनने की नहीं है परन्तु पिता जी की समाज में नाक कट जाएगी , इसलिए बच्चे को डाक्टर बनना पड़ेगा | एक ही कक्षा में सभी स्तर के छात्र एक साथ शिक्षा ग्रहण करते हैं , वे चाहे प्रतिभा संपन्न हो या फिर मध्यम या फिर मंद्ग्राह्य छात्र हों | मुझे यह समझ में नहीं आता कि यह शिक्षा की कौन सी नीति है ? यदि एक अध्यापक का लक्ष्य शत् – प्रतिशत परिणाम लाना है तो बह मन्द – ग्राहय छात्रों को उतीर्ण करवाने का प्रयास करता रहेगा तो प्रतिभा संपन्न छात्र तो उपेक्षित होगा ही, क्योंकि चालीस मिनट के क्लास में तीन स्तर के विद्यार्थियों के साथ वह न्याय नही कर सकता |मेरे मतानुसार यदि प्राथमिक शिक्षा के पश्चात ही छात्रों की प्रतिभा को पहचान कर उनके क्षेत्र निश्चित करके , उन्हें उनकी इच्शानुसार शिक्षा दी जाए तो बेहतर होगा | ऐसी शिक्षा हो , जिसे पाकर छात्र नौकरी का मुहँ न दे खे , अपनी डिग्रियों को कोसे नहीं ,बल्कि अपनी जीविका कमाएँ | आधुनिक शिक्षा सार्थक तभी होगी , जब हमारी प्राचीन संस्कृ ति की पहचान हमारे गुण – त्याग ,परोपकार ,प्रेम , अहिंसा का समावेश हमारे छात्रों में दिखाई दे | ये वही गुण हैं , जिन्होंने भारतीय संस्कृ ति को अनेक वर्षों की गुलामी के बाद भी जीवित रखा | यदि हमारी शिक्षा छात्रों में उपरोक्त गुणों का विकास करती है तो “सोने पर सुहागा” समझो | मत- मतान्तरों की बातें छोड़कर , धैर्य ,सत्य , इन्द्रीय-निग्रह आदि धर्म मूल तत्वों की शिक्षा दे ना अत्यंत आवश्यक है | धर्महीन शिक्षा कु शिक्षा है | एक-सा पाठ्यक्रम सभी को पढ़ना है रुचि, प्रतिभा ,परम्परा आदि का भी कोई ध्यान नही रखा जाता , इसलिए शिक्षा का अपेक्षित फल प्राप्त नही हो रहा | वर्तमान उच्च शिक्षा अत्यधिक मँहगी होने के कारण गरीब अभिभावक अपने होनहार बच्चों को पढ़ा नहीं सकते |आज की शिक्षा बच्चों में तनाव लाती है | यह हमारी शिक्षा का ही परिणाम है कि फू लों की तरह मुस्कराने वाले हमारे बच्चे मानसिक तनाव से ग्रस्त हैं | उनकी दृष्टि अपने माता-पिता के लक्ष्य को प्राप्त करने पर टिकी रहती है | विद्यालय – महाविद्यालयों में निर्मित छात्र संगठन भी विभिन्न राजनितिक पार्टियों का ही परिणाम हैं | आज का शिक्षित छात्र चतुर, वाकपटु ,चुस्त एवं समयानुसार चलने वाले बन गए हैं , उनका दृष्टिकोण संकु चित नहीं रहा ,वे काफी सीमा तक स्पष्टवादी एवं साहसी हों गए हैं, परन्तु अपनी संस्कृ ति से दूर होते जा रहे हैं | आधुनिक सरकार को चाहिए कि वे विद्यालय स्तर पर ऐसे पाठ्यक्रमों का समावेश करवाएं, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हों सके अर्थात छात्रों को अपनी संस्कृ ति का ज्ञान हो |उनमे राष्ट्र निर्माण के गुण हों | यदि आज के छात्र कल के सुस्वस्थ राष्ट्र निर्माण के योग्य होंगे , तभी हमारी विदालय स्तर की शिक्षा सार्थक हो सकती है |
प्लास्टिक प्रदूषण और कचरा प्रबंधन के न्द्रीय विद्यालय कठु आ में सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने और पर्यावरण की सुरक्षा के सन्दर्भ में प्रेरित किया गया है। प्लास्टिक के खतरनाक परिणामों के विषय में जागरुक करने के लिए इस वर्ष भी विधार्थियों से विद्यालय में काफी गतिविधियां करवाई गईं। गतिविधियों की सूची आनलाईन बैठक अध्यापक और विधार्थियों के बीच में करवाईं गयी। विशेष कक्षाएं ली गयीं जिसमें प्लास्टिक के बुरे परिणामों के बारे में बताया गया। नारा लेखन और पोस्टर बनवाए गये। प्लास्टिक का प्रयोग न करें। सभी को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम करवाए गये, जिसमें अध्यापकों से अनुरोध किया गया कि वह सब कपड़े के बने थैलौं का प्रयोग करें।
बेटी की पुकार जब मै पैदा हुई मेरी माँ रोई नहीं दहेज देने की सोच में चिन्ता में खोई नहीं पापा ने कहा लक्ष्मी आई हैं। अपना भाग्य साथ लाई हैं। फलों की तरह महक गीं, चिडिया की तरह चहके गी जवा को खूब हँसायेगी अपना यश कमायेगी भारत में नाम बढ़ायेगी बेटियों को मारने वाले , इंसान नहीं कहलायेगें। बेटी न होगी तो बहू कहा से पाएँगे। पत्थरदिल इन्सानों जाग उठो और आगे बढ़ो बेटियों को गर्भ में मारने वालो पाप के भागीदार न बनो
वेदेषु वसुधैव कु टुंबकम्
शिक्षा का दीप जलाकर
साम्प्रतिके काले सामाजिकपरिप्रेक्ष्ये वस्तुतः बन्धुत्वभावना न दृश्यते कु त्रापि।
सब को सन्देश पहुँचाएगें
मानवाः परस्परं ईष्र्यन्ति।क़तील घृणास्पदम् इयं भावना मनुष्येषु जार्गति एवं
बेटियाँ हैं जिन के घर में
मानवाः परस्परं हिसन्तः समाजस्य हानि र्कु वन्तीति दृशयते।क्यों वेदांता
वे रोशनी फै लांएगे
मध्ययनम् आवशयकञचास्ति।
वे रोशनी फै लांएगे। - श्रीमती ज्योति देवी स्नातकोत्तर शिक्षिका , हिन्दी
अस्माकं वेदषु विश्वबन्धुत्वभावना बहुव्यापका अस्ति। विश्वबन्धुत्व भावना परस्परं सौहार्दस्य भावना यदि जार्गति तदेव वेदानां अवदानम। अद्यतनयुगे समाजस्योत्थानाय देशस्य स्मृदव्ये सामाजिकी भावना अत्यावश्यकी नोचते विकासः न भविष्यति।अतः एवं विषयोऽयमं मया गृहीतः वसुदेव कु टुंबकम् इति।
श्रीमती अनुराधा शर्मा प्रशिक्षित स्नातक , संस्कृ त
नन्हे हाथों की रचनाएं - ज्ञानम्
दातुं किम् अस्ति ?
- दानम्
पातुं किम् अस्ति ?
- क्रोधः
वक्तुं किम् अस्ति ?
- सत्यम्
दर्शयितुं किम् अस्ति ? रक्षितुं किम् अस्ति ?
- दया
- स्वाभिमानम्
प्राप्तुं किम् अस्ति ?
- सफलता
क्षेप्तुं किम् अस्ति ?
- ईर्ष्या
त्यक्तुं किम् अस्ति ?
- मोहः
जेतुं किम् अस्ति ?
- मनः
नष्टुं किम् अस्ति ?
- अज्ञानता
सर्जितुं किम् अस्ति ?
- विद्या
सुगन्ध-युक्तं किम् ? नष्टुं किम् अस्ति ?
- पुष्पम् - अंधकारम्
- श्रेया गुप्ता, कक्षा आठवीं
चाणक्यनीति श्लोकाः
या मां प्रा तः श य् या तः जा ग र य ति स म्बो ध न तः । ह र स्मि र णं या का र य ति । आ ल स्यं म म ना श् य ति । ए षा म म ध न्या मा ता । ।
कु रु द त्तं ग्र ह का र्य म् त्व म् , कु रु सु त ! पा ठ भ्या सं त्व म् । आ दे श द द ती ए व म् यो ज य ते का र्ये नि त्य म् । ए षा म म ध न्या मा ता । ।
म धु रं दु ग् धं द दा ति या स्वा दु फ लं च द दा ति या । य च्छ ति म हां मि ष्टा न्न म् य च् द ति म हां ल व ण त्रा म् । ए षा म म ध न्या मा ता । । ए षा म म ध न्या मा ता । ।
- शि वं ति का , क क्षा न व मीं
अमूल्याः निधयः ग्रहीतुं किम् अस्ति ?
एषा मम धन्या माता ।।
कश्चित् कस्यचिन्मित्रं, न कश्चित् कस्यचित् रिपु:। अर्थतस्तु निबध्यन्ते, मित्राणि रिपवस्तथा ॥ न कोई किसी का मित्र है और न ही शत्रु, कार्यवश ही लोग मित्र और शत्रु बनते हैं । मूर्खशिष्योपदे शेन दुष्टास्त्रीभरणेन च।दुःखितैः सम्प्रयोगेण पण्डितोSप्यवसीदति॥ मूर्ख शिष्य को पढ़ाने पर , दुष्ट स्त्री के साथ जीवन बिताने पर तथा दुःखियों- रोगियों के बीच में रहने पर विद्वान व्यक्ति भी दुःखी हो ही जाता है । दुष्टा भार्या शठं मित्रं भृत्यश्चोत्तरदायकः। ससर्पे गृहे वासो मृत्युरेव न संशयः॥ दुष्ट पत्नी , शठ मित्र , उत्तर दे ने वाला सेवक तथा सांप वाले घर में रहना , ये मृत्यु के कारण हैं इसमें सन्दे ह नहीं करनी चाहिए । धनिकः श्रोत्रियो राजा नदी वैद्यस्तु पञ्चमः। पञ्च यत्र न विद्यन्ते न तत्र दिवसे वसेत ॥ जहां कोई सेठ, वेदपाठी विद्वान, राजा और वैद्य न हो, जहां कोई नदी न हो, इन पांच स्थानों पर एक दिन भी नहीं रहना चाहिए । यस्मिन् दे शे न सम्मानो न वृत्तिर्न च बान्धवाः। न च विद्यागमोऽप्यस्ति वासस्तत्र न कारयेत् ॥ जिस दे श में सम्मान न हो, जहाँ कोई आजीविका न मिले , जहाँ अपना कोई भाई-बन्धु न रहता हो और जहाँ विद्या-अध्ययन सम्भव न हो, ऐसे स्थान पर नहीं रहना चाहिए । माता यस्य गृहे नास्ति भार्या चाप्रियवादिनी। अरण्यं तेन गन्तव्यं यथारण्यं तथा गृहम् ॥ जिसके घर में न माता हो और न स्त्री प्रियवादिनी हो , उसे वन में चले जाना चाहिए क्योंकि उसके लिए घर और वन दोनों समान ही हैं । - वरुण शर्मा, कक्षा सातवीं
कोरोना कोरोना ना हाथ मिलाना ना बाहर जाना घर में हम पड़े हुआ बंद पैसा आना रोते बादल की है ये दास्ताँ कोरोना कोरोना ओ कोरोना इतना भी परेशान मत करो ना धंधे सारे चौपट मत करो ना चाइना की है यह सारी मेहरबानी एक खांसी से डर रह है दुनिया सारी सैनिटाइज़र की कमी है भारी मास्क के बिना है दुनिया डर रही ना स्कू ल जाना न कॉलेज जाना गूगल से भी है थोड़ा दूर रहना कोरोना कोरोना इतना भी परेशान मत करो ना ।।
- शिवांग वशिष्ठ कक्षा आठवीं
जल शक्ति अभियान मिशन – हर घर जल योजना
Mr. Ajay Sharma , TGT (WET)
ग्रामीण शहरी क्षेत्रों में जल की समस्या बहुत पुरानी हैं, लेकिन सरकार अब तक इस दिशा में कोई बड़ा कदम नहीं उठा सकी थी भारत में आज भी करोड़ों लोग पानी की कमी से जूझ रहे हैं. पानी की कमी से बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में जनता को सरकार द्वारा भेजे गए पानी के टैंक पर ही निर्भर रहना पड़ता हैं । बहुत सारे राज्यों में इस तरह की समस्या आने पर कें द्र सरकार ने मुद्दे की महत्ता को समझते हुए एक नयी योजना की शुरुआत की हैं, जिसका नाम जल शक्ति अभियान – हर घर जल योजना हैं। हर घर जल योजना की मुख्य विशेषताएं :जल अभाव को कम करना – भारत एक ऐसा देश हैं जहां जनसंख्या विस्फोट और बढ़ते औद्योगिकरण के कारण जल संसाधनों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा हैं. अभी तक यहाँ लोग भूमिगत जल का ज्यादा उपयोग करते थे, लेकिन इनके संरक्षण का कोई उपाय नहीं किया गया, इसलिए पर्यावणविदों और वैज्ञानिकों का कहना हैं कि यदि जल्द ही पानी को प्रदूषित होने से नहीं रोका गया तो जल के प्राकृ तिक स्त्रोत समाप्त हो जायेंगे । इस योजना को कई भागों में विभाजित किया गया हैं जिससे कि पानी खराब होने से रोका जा सके और जल संरक्षण पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जा सके । शुरुआत की जाएगी – कें द्र सरकार जल संरक्षण के लिए नये मार्ग निकालेगी और बरसात के पानी को पुरे देश में संरक्षित करने पर जोर दिया जाएगा । छोटे और बड़े जलाशयों को भी इस शुरूआती लिस्ट में शामिल किया गया हैं, साथ ही वनीकरण मतलब ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण से और वाटर शेड सिस्टम से भी जल स्तर में वृद्धि होगी।
संकटग्रस्त क्षेत्रों की संख्या – कें द्र सरकार ने एक ऐसी रिपोर्ट पेश की हैं जो कि पानी के सम्बंध में देश की विकट स्थिति को पेश करती हैं । इस रिपोर्ट के अनुसार 21 शहरों के लिए 2020 तक भूजल बिलकु ल नहीं बचेगा । रिपोर्ट में 255 जिलों को हाई रिस्क जोन में रखा गया,जहां पहले से पानी के सप्लाई कीकमी हैं । जलाशयों का पुनरुत्थान– राज्य सरकारें प्राकृ तिक जलाशयों जैसे झील, तालाब, कुं ए और नदियों का संरक्षण नहीं कर पा रही हैं जबकि पर्यावर्णविदों ने कई बार इन जलाशयों में कम होते जल स्तर के बारे में राज्य सरकारों को चेताया हैं। यदि इन जलाशयों का सही तरीके से संरक्षण किया जाए तो जल की कमी को काफी हद तक कम किया जा सकता हैं। जलाशयों का उपयोग ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में जला आपूर्ति में किया जा सकता हैं। खराब पानी का उपयोग – असंक्रमित पानी का पुन:उपयोग योजना की मुख्य विशेषता हैं । यह शहरी क्षेत्रों को ध्यान में रखकर तय किया गया हैं, इसके लिए कें द्र और राज्य सरकारों को साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा जल के पुनर्चक्रण(रिसायकलिंग) प्लांट पर काम करना होगा ।इस तरह उपचारित पानी हानिकारक भी नहीं होगा और यह घरों तक सीधे पाइपलाइन द्वारा पहुंचाया जाएगा । किसानों को शिक्षा – इस योजना के अंतर्गत किसानों को जल संरक्षण के लिए शिक्षित भी किया जाएगा उन्हें बिना जल बर्बाद किये होने वाली आधुनिक सिंचाई तकनीक से भी अवगत करवाया जाएगा । पूरी तरह जलाशयों पर निर्भर रहने के स्थान पर उन्हें वर्ष भर के लिए जल का संरक्षण करना और उसका सिंचाई में अधिकाधिक उपयोग करने की तकनीक भी सिखाई जायेगी.
उद्योगों की राशनिंग– बड़े उद्योगों की स्थापना से जल के उपयोग की सम्भावना बहुत बढ़ जाती हैं जिसके कारण उप-सतही जल को सिंचित करना मुश्किल हो जाता हैं। कें द्र सरकार निकट भविष्य में उद्योगों के पानी उपभोग से राशन लेगी। योजना की देखभाल करने वाला विभाग – मंत्री ने ये भी घोषणा की कि कें द्र सरकार के तीन विभाग जल शक्ति अभियान में सहयोग करेंगे । जल संसाधन विभाग मामले की जटिलता को देखते हुए पर्यावरण विभाग से सहयोग प्राप्त करेगा, इसके अतिरिक्त उन्हें कृ षि मंत्रालय से भी सहायता मिलेगी।